देहरादून : उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और मैदानों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 2500 मीटर व इससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी के आसार बताए गए थे। जबकि उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग के तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी बताई गई। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है।
चमोली में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अपने घरों में दुबके रहे। शनिवार को सुबह चटख धूप खिली, लेकिन दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली। निचले क्षेत्रों में आसमान में बादल छ गए, जबकि बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंदा घुंघटी के साथ ही नीती व माणा घाटियों में बर्फबारी शुरू हो गई, जो देर शाम तक भी होती रही।
प्रदेश में मौसम का हाल
- रुद्रप्रयाग जनपद में निचले इलाकों में बारिश।
- केदारनाथ सहित अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी।
- टिहरी जिले में रात 2:30 बजे से बारिश जारी। कड़ाके की ठंड।
- श्रीनगर में भी हल्की बारिश जारी।
- पहाड़ों की रानी मसूरी में बारिश, कोहरा भी छाया, बढ़ी ठंड।
- चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले हिस्से में हो रही बारिश।
- यमुनोत्री धाम सहित आसपास बर्फबारी तो बड़कोट तहसील क्षेत्र में बूंदाबांदी शुरू।
- यमुनोत्री हाईवे पर ओरक्षा बैंड राडीटॉप, हनुमान चट्टी जानकीचट्टी क्षेत्र में जोखिमभरी आवाजाही।
- खटीमा में बूंदाबांदी।