Thursday, December 19th 2024

उत्तरकाशी से श्री राम लाल दर्शन को अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ पहला जत्था

उत्तरकाशी से श्री राम लाल दर्शन को अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ पहला जत्था
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण):  धार्मिक यात्रा परिषद् पवनपुत्र राष्ट्रीय श्रीराम सेवा दल के द्वारा आयोजित श्री राम लला  के दर्शन हेतु उत्तरकाशी से पहला जत्था श्री अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ, जिसमें  उपरीकोट, भराणगांव, दिलसौड़, मनेरा, थाती, कलीगांव, देवीधार, खट्टूखाल, खोलिया, कंवागांव, धनारी क्षेत्र के 70 लोगों के पहले जत्थे में श्रीराम लला के दर्शन करने हेतु श्री अयोध्या  के लिए भेजा गया, यात्रा को राष्ट्रीय श्रीराम सेवा दल की अध्यक्ष किरन पंवार, कोषाध्यक्ष अजय प्रकाश बड़ोला, महामंत्री सूरज डबराल जितेन्द्र चौहान हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी शिव प्रसाद भट्ट, पंजाब सिंध क्षेत्र के सचिव चंद्र शेखर भट्ट ने भगवा झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिसमें पवित्र लीला वाटिका द्वारा काशी वासियों से 31 हजार पन्नों में विजय महामंत्र श्री राम जय राम जय जय राम का लेखन हनुमान मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में अयोध्या पत्रों को भेजने हेतु सौंपा गया। इस दौरान, गिरीश भट्ट, अजय बिष्ट, पवना सेमवाल, शांति राणा, विष्णु, उषा भट्ट, शिवम व्यास आदि मौजूद रहे।