Thursday, December 19th 2024

भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल में आयोजित होने वाले 12 दिवसीय उद्यमिता विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ

भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल में आयोजित होने वाले 12 दिवसीय उद्यमिता विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ
रिखणीखाल  : “भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय, रिखणीखाल  पौड़ी गढ़वाल में आयोजित होने वाले 12 -दिवसीय उद्यमिता विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम (EDP) हेतु रजिस्ट्रेशन प्रारंभ, ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2024 है।” उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना”देवभूमि उद्यमिता योजना” के अंतर्गत भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय, रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल में स्थापित देवभूमि उद्यमिता विकास केंद्र में फरवरी प्रथम सप्ताह से शुरू होने जा रहे 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम (EDP) का आयोजन भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद एवं उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है।
योजना के नोडल अधिकारी डॉ. विपिन पंवार ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं/पूर्व छात्र   छात्राओं/ इग्नू/यूओयू/ पॉलिटेक्निक/ आईटीआई के छात्र छात्राओं व नया उद्यम (व्यवसाय) शुरू करने के इच्छुक व्यक्ति जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो, इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम निशुल्क रहेगा।  पंजीकरण हेतु ऑनलाइन लिंक https://forms.gle/s6KQyYiGZVbKfUSw6  पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2024 है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मनोज उप्रेती ने बताया कि महाविद्यालय में आयोजित होने जा रहे 12- दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में मील का पत्थर साबित होगा और महाविद्यालय इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।