Sunday, January 5th 2025

प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्यों से लाभान्वित हो रहा है देश का युवा – हेमंत द्विवेदी

प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्यों से लाभान्वित हो रहा है देश का युवा – हेमंत द्विवेदी
 
कोटद्वार । राष्ट्रीय मतदाता दिवस  के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं, साथ ही लोगों से मतदाता के रूप में पंजीकृत होने का आग्रह भी किया है । इस मौक़े पर जनपद पौड़ी के जयहरीखाल ब्लॉक के राजकीय इंटर मीडिएट कॉलेज सेधीखाल में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नमो नवमतदाता सम्मलेन आयोजित किया गया । जिसमें नमो एप के जरिए पीएम मोदी ने युवा मतदाताओं कों सम्बोधित किया । इस कार्यक्रम में गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा के सह-प्रभारी हेमंत द्विवेदी ने भी हिस्सा लिया और नए मतदाताओं से अपील करतें हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में अपने मत का प्रयोग करें, ताकि सशक्त लोकतंत्र की नीव रखी जा सकें ।
पहली बार वोट डालने जा रहे नए मतदाताओं को भाग्यविधाता बताते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने कहा कि नव मतदाता के रूप में मिलने वाली युवा शक्ति, जोकि देश का भविष्य है, जिन्हें सही राह दिखाना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। प्रदेश प्रवक्ता ने नव मतदाता अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के युवा नव मतदाताओं को संबोधित करते हुए उन्हें मतदाता के अधिकारों से परिचित करवाया। साथ ही उन्होंने कहा कि देश को विकसित बनाने का यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो संकल्प है, उसे पूरा करने का माध्यम युवा ही बनेंगे। अब युवा नहीं कह सकते कि हम राजनीतिक नहीं हैं, क्योंकि जीवन के हर मोड़ पर राजनीति मिलती है। फर्क यह है कि आज प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति की परिभाषा बदल दी है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रदेशभर में भाजपा और भाजयुमो के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि देश का युवा प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्यों से लाभान्वित हो रहा है। उसने तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में युवा मतदाताओं ने भाजपा को भरपूर मतदान किया था। राज्य के साथ ही देश में लगभग 07 करोड़ से अधिक नव मतदाता हैं, जो 18 से 25 वर्ष की आयु के हैं। इन युवाओं के विकास के लिए केन्द्र सरकार ने बीते 09 वर्षों में अनेक पहल की हैं। प्रधानमंत्री मोदी का विकास मॉडल युवा केन्द्रित रहा है। देश में शिक्षण स्थानों की संख्या बढ़ाई गई हैं। डिजिटल इंडिया से लेकर स्टार्टअप इंडिया सभी युवा केन्द्रित हैं । इस दौरान विधानसभा लैंसडौन के कार्यक्रम संयोजक प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजयुमों नीरज पन्त, कार्यक्रम सह-संयोजक प्रदेश कार्यालय प्रभारी भाजयुमों  विमल चौधरी, भाजयुमों जिलामंत्री कोटद्वार अमित नेगी एवं भाजपा नेता दीपक रावत, जयहरीखाल भाजयुमों मण्डल अध्यक्ष सोमप्रकाश गौड़ सहित कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ।