सुभाष चंद्र बोस छात्रावास ऋषिकेश में धूमधाम से मनायी गयी नेताजी की जयंती
ऋषिकेश : मंगलवार को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस छात्रावास नाभा हाउस ऋषिकेश में सुभाष चंद्र बोस जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी। देर शाम तक सास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल सहायक निदेशक शिक्षा एवम संस्कृत और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, पार्षद रीना, पार्षद सुन्दरी कण्डवाल और पार्षद शशि राणा,आयुर्वेदिक बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. बलोनी एवं डॉ. डीके श्रीवास्तव एवं ओम ब्रह्म सेवा संस्थान के संस्थापक डीसी श्रीवास्तव, सुरेश चंद, मयक मोहन, डॉ. सुधीर आदि उपस्थित रहे। छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम जिसमें राम कथा ‘ नेताजी सुभाष चंद्र बोस भाषण एवं नृत्य और योगा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया डॉ. चण्डी प्रसाद घिल्डियाल ने देश के लिए संस्कृति के लिए संस्कृत भाषा बच्चों को संस्कृत भाषा और भारतीय संस्कृति पर जोर देनी की बात की और छात्रों को अच्छा नागरिक बनने के लिये प्रेरित किया ।
महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने छात्रों को किस प्रकार से समाज में रहना है जीवन व्यतीत करना है इस पर प्रकाश डाला और सेवा संस्थान के संस्थापक डॉ. डी. के. श्रीवास्तव ने छात्रों को उत्तम भविष्य बनाने के लिए सुझाव दिया इसके साथ ही ओम ब्रह्म सेवा संस्थान छात्रों को स्टॉल पेंसिल,पेंसिल किट फल प्रदान किये गये। वार्डन अंजू श्रीवास्तव ने छात्रों को राम प्रभु के मानवीय व्यवहार और मार्ग पर चलने का संदेश दिया। कार्यक्रम में लतिका, रजनी, पूजा, सजनी ग्वाडी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।