Thursday, January 9th 2025

भगवान श्री राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बीकेटीसी ने पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ, श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी सहित  श्री त्रियुगीनारायण मंदिर एवं कालीमठ मंदिर में भजन- कीर्तन का आयोजन

भगवान श्री राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बीकेटीसी ने पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ, श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी सहित  श्री त्रियुगीनारायण मंदिर एवं कालीमठ मंदिर में भजन- कीर्तन का आयोजन
 
उखीमठ/ गुप्तकाशी/रूद्रप्रयाग : अयोध्या में भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) द्वारा मंदिरों में विशेष पूजा- अर्चना, भजन-कीर्तन  साज-सज्जा, लाइटिंग,   स्वच्छता  तथा जन जागरण अभियान चल रहा  है, इसी क्रम में आज रविवार  को, पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ, श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, श्री त्रियुगीनारायण मंदिर, सिद्धपीठ कालीमठ मंदिर में भजन-कीर्तन एवं विशेष पूजा अर्चना की गयी जो निरंतर चल रही है। कल भगवान श्री राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंदिरों में सुंदर कांड पाठ  आयोजित किया जायेगा तथा प्रसाद वितरित होगा। आज से ही  सभी मंदिरों को भब्य रूप से फूलों से सजाया गया है तथा  रात्रि के लिए मंदिरों को बहुरंगी लाईटे लगायी गयी है। इससे पहले वृहत्त स्वच्छता अभियान चलाया गया। आज भजन कीर्तन में मंदिर समिति सदस्यों, कर्मचारियों तथा स्थानीय लोगों, महिलामंगल दल तथा विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
उल्लेखनीय है कि  जहां प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या में भगवान श्री राममंदिर  प्राण प्रतिष्ठा समारोह  कल सोमवार 22  जनवरी के उपलक्ष्य में दीपोत्सव, भक्ति -भजन, जागरण  कार्यक्रमों, स्वच्छता अभियान  हेतु प्रदेशवासियों का आह्वान किया है  श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय  के निर्देश पर बीकेटीसी के सभी मंदिरों में विशेष पूजाओं, दीपोत्सव  स्वच्छता अभियान सहित एलईडी से श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह अयोध्या के सजीव प्रसारण   हेतु मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने आदेश जारी किये हुए हैं वहीं भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय  अयोध्या रवाना हो गये।
श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आज प्रात:से ही पंचकेदार गद्दीस्थल पर पूजा-अर्चना की गयी। जिसमें कार्याधिकारी आरसी तिवारी, पुजारी शिवलिंग, वेदपाठी विश्वमोहन जमलोकी कुलदीप धर्म्वाण आदि शामिल हुए। श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में प्रात: से ही पूजा- अर्चना शुरू हुई श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य श्रीनिवास पोस्ती पूजा में शामिल हुए इस अवसर पर धर्माचार्य औंकार शुक्ला, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल प्रबंधक भगवती सेमवाल, प्रबंधक प्रदीप सेमवाल, आशुतोश शुक्ला, महावीर तिवारी, आनंद तिवारी,   विक्रम रावत, पुजारी शांत लिंग, तथा रमेश कुर्मांचली आदि शामिल रहे।
सिद्धपीठ कालीमठ मंदिर मे मंदिर व्यवस्थापक प्रकाश पुरोहित, मठापति अबल सिह राणा, वेदपाठी रमेश भट्ट, , ग्राम पंचायत प्रधान गजपाल राणा, सहित, महिला मंगल दल, प्राथमिक विद्यालय कालीमठ, उच्चमाध्यमिक विद्यालय कालीमठ, आंगनवाणी कार्यकर्ताओं ने पूजा- अर्चना में सह भागिता निभाई। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री त्रियुगीनारायण मंदिर में भी भगवान राम की विशेष पूजा- अर्चना हुई।