Monday, November 25th 2024

पंचम केदार धाम कल्पेश्वर में राम मंदिर को लेकर की गई स्तुति, भरकी गांव की महिलाओं ने निकाली दिव्य कलश यात्रा, मंदिर में साफ सफाई के साथ गाए राम भजन

पंचम केदार धाम कल्पेश्वर में राम मंदिर को लेकर की गई स्तुति, भरकी गांव की महिलाओं ने निकाली दिव्य कलश यात्रा, मंदिर में साफ सफाई के साथ गाए राम भजन

चमोली : श्री राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर जनपद चमोली में संचालित सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम के तहत बुधवार को पंचम केदार धाम कल्पेश्वर में भरकी गांव की महिलाओं ने दिव्य कलश यात्रा निकाली। कल्पेश्वर मंदिर में भजन करते हुए श्री राम स्तुति की। इस दौरान कल्पेश्वर मंदिर परिसर के आसपास वृहद स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। कल्पेश्वर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष विनोद, सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष रावत, मंदिर के पुजारी हरि सिंह, भरकी ग्राम प्रधान मंजू देवी, गोविन्दी देवी, रजनी देवी, सविता देवी, आरती देवी, रामरी देवी आदि महिलाएं शामिल थी। नगर पालिका व पंचायत के तत्वाधान में पोखरी के विनायकधार स्थित हनुमान मंदिर, नन्दप्रयाग में चंडिका मंदिर, पीपलकोटी में तेलेश्वर मंदिर, थराली के बेतालेश्वर महादेव मंदिर, नगर पालिका जोशीमठ के कल्पनाथ मंदिर, विष्णु प्रयाग संगम, कर्णप्रयाग के शिव एवं वाल्मीकि मंदिर, गोपेश्वर में दीनदयाल उपाध्याय पार्क, पपडियाणा स्थित नंदा देवी मंदिर में जन सहभागिता से विशेष स्वच्छता कार्यक्रम के साथ राम भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।