Saturday, December 21st 2024

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कीर्तिनगर के समीप सड़क दुर्घटना में उप जिला अस्पताल श्रीनगर के सीएमएस की मृत्यु

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कीर्तिनगर के समीप सड़क दुर्घटना में उप जिला अस्पताल श्रीनगर के सीएमएस की मृत्यु

पौड़ी। राजकीय उप जिला अस्पताल श्रीनगर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीरज राय (54) का ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कीर्तिनगर के समीप सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। प्रदेश के चिकित्सा एवम स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने डा. राय के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह डॉ. नीरज राय ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर आ रहे थे। टिहरी जिले के कीर्तिनगर थाना क्षेत्र में रामपुर के समीप उनकी कार की विपरीत दिशा से आ रहे डंपर से भिड़ंत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त कार का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे घुस गया।दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और तत्काल डॉ. राय को बेस अस्पताल श्रीनगर लेकर गई l जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम ने बताया कि डॉक्टर नीरज के सीने और सिर में चोटें आई थीं ।