Home उत्तराखण्ड रतनपुर के निवासियों ने खो नदी के तटबंधों के पुनर्निर्माण की उपजिलाधिकारी से की मांग

रतनपुर के निवासियों ने खो नदी के तटबंधों के पुनर्निर्माण की उपजिलाधिकारी से की मांग

by Skgnews
 
कोटद्वार। नगरनिगम कोटद्वार के वार्ड नंबर एक, रतनपुर के स्थानीय निवासियों ने शुक्रवार को एक आवश्यक बैठक आहूत की । जिसमें विगत जून, जुलाई  2023 में आपदा के दौरान खो नदी के तट बांधो को भारी नुकसान हुआ था। जिसका पुनर्निर्माण कार्य दो महीने पूर्व से चल रहा था लेकिन विगत एक माह से नदी के तट बांधो के जीर्णीधार कार्य को शासन प्रशासन ने रोक दिया है जिससे स्थानीय जनमानस अक्रोशित होकर आंदोलन के लिए मजबूर हो चुके है क्योंकि पुनर्निर्माण का कार्य समय पर नही हुआ तो आने वाले बरसात में स्थानीय निवासियों को भीषण आपदा का दंश झेलना पड़ेगा। रतनपुर के वार्ड वासियों ने उपजिलाधिकारी से मांग की है कि खो नदी के तटबंध के शीघ्र पुनर्निर्माण की कार्यवाही को अमल में लाया जाएं। बैठक में महिंद्र पाल सिंह रावत, भारत भूषण बिष्ट, अनुसुया प्रसाद सेमवाल, संगीता बिष्ट, धनीराम कुकरेती आदि उपस्थित थे।

related posts