हरिद्वार भ्रमण के दौरान पतंजलि योगपीठ पहुंचे राज्यपाल और मुख्यमंत्री, विभिन्न सम-सामयिक विषयों पर योग गुरू स्वामी रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण से किया विचार-विमर्श
हरिद्वार : राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बृहस्पतिवार को हरिद्वार भ्रमण के दौरान पतंजलि पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न सम-सामयिक विषयों पर योग गुरू स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण तथा विभिन्न विद्वत्तजनों से विचार-विमर्श किया। पतंजलि परिसर पहुंचने पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं पुस्तकें-सम्भाजी एवं परमहंस योगानन्द योगी कथामृत भेंटकर किया गया। इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, श्यामबीर सैनी, पूर्व विधायक लक्सर संजय गुप्ता, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पीएल शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की, एसडीएम भगवानपुर जितेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष दत्त, गणेश शंकर, राजीव, किशोर, दीपक जोशी, विनोद सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।