Saturday, December 21st 2024

पूर्व प्रधानाचार्य भारत सिंह ने देवी रोड पर डिवाइडर बनाने की मांग के संबंध में नगर आयुक्त व विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

पूर्व प्रधानाचार्य भारत सिंह ने देवी रोड पर डिवाइडर बनाने की मांग के संबंध में नगर आयुक्त व विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
 
कोटद्वार। नगरनिगम कोटद्वार के सिताबपुर निवासी व पूर्व प्रधानाचार्य भारत सिंह नेगी ने देवी रोड पर डिवाइडर बनाने की मांग को लेकर नगर आयुक्त वैभव गुप्ता व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को ज्ञापन दिया है । उन्होंने  ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि कोटद्वार नगर के अंतर्गत देवी रोड़ अति व्यस्त सड़क है। इस सड़क पर बड़ी संख्या में वाहन चलते रहते हैं। इस कारण राहगीरों को सड़क पार करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कहा कि यदि देवी मंदिर तक सड़क पर डिवाइड बन जाता है तो राहगीरों को एक तरफ की ही गाड़ियों को देखक सड़क पार करने में आसानी होगी।