एसजीआरआर यूनिवर्सिटी के छात्र का आईएमए में चयन, श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने उज्ज्वल भविष्य की दी शुभकामनाएं
देहरादून: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन एवं इम्फॉमेशन टेकनोलॉजी के होनहार छात्र दिशांक सिंह का इंडियन मिलिट्रि एकेडमी (IMA) में चयन हुआ है। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने दिशांक को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामंनाए दीं।
दिशांक विश्वविद्यालय में एम.सी.ए. के छात्र है। दिशांक के माता पिता ने बताया कि कठोर अनुशासन व जज्बे का माहौल होने के कारण दिशांक बचपन से ही सेना मे जाने का जज्बा रखते थे, हाल ही में दिशांक ने सी.डी.एस. की परीक्षा पास की है और आई.एम.ए. मे जल्द ही ट्रेनिंग शुरू करने जा रहे है। स्कूल ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन के प्रो. डॉ. संजय शर्मा और डॉ. प्रदीप सेमवाल ने बताया कि दिशांक मैधावी छात्र हैं और एस.जी.आर.आर. विश्वविद्यालय परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
The post एसजीआरआर यूनिवर्सिटी के छात्र का आईएमए में चयन, श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने उज्ज्वल भविष्य की दी शुभकामनाएं first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.