Thursday, December 19th 2024

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कलियर दरगाह पर की चादरपोशी

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कलियर दरगाह पर की चादरपोशी

कलियर : भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने दरगाह साबिर पाक में चादर ओर फूल पेश कर देश में अमनों-अमान की दुआ मांगी। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। बुधवार को पिरान कलियर पहुँचे बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वह अक्सर दरगाह साबिर पाक में हाजरी पेश करने आते रहते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष संसद की मर्यादा को तार-तार करने का काम कर रहा है और उप-राष्ट्रपति का मजाक बनाया जा रहा है और राहुल गांधी उसका वीडियो बना रहे हैं। कहा कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में हमने तीन राज्यों में जीत दर्ज की हैं। जिससे विपक्ष हताश, निराश होकर इस प्रकार से एक्ट रिएक्ट कर रहा है, लेकिन इससे कुछ होने वाला नही है और आगामी आम चुनाव में 400 से अधिक सीटे जीतकर नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश जमदग्नि, राकेश गुप्ता, बहरोज आलम, इसरार अल्वी, राव अमरीन, मुनव्वर अली, राव नदीम, राव सिकंदर, इंतखाब आलम आदि मौजूद रहे।