Thursday, December 19th 2024

देहरादून : हनोल क्षेत्र चात्रा के पास खाई में दिखाई दिया शव , SDRF ने किया बरामद

देहरादून : हनोल क्षेत्र चात्रा के पास खाई में दिखाई दिया शव , SDRF ने किया बरामद
देहरादून : जनपद देहरादून के हनोल क्षेत्र चात्रा के पास खाई में दिखाई दिया शव , SDRF ने किया बरामद। आज 15 दिसम्बर 2023 को थाना त्यूनी से SDRF टीम को सूचित किया गया कि हनोल क्षेत्र चात्रा के पास खाई में एक शव दिखाई दे रहा है, जिसे निकालने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर SDRF टीम आरक्षी दिनेश चौहान के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए लगभग 150 मीटर गहरी खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति के शव तक पहुंच बनाई। उक्त व्यक्ति का शव लगभग 20 दिन पुराना प्रतीत हो रहा था जिसे SDRF टीम द्वारा स्ट्रेचर के माध्यम से वेकल्पिक मार्ग से होते हुए खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।