Friday, December 27th 2024

कोटद्वार में गंदे पानी की आपूर्ति के खिलाफ प्रदर्शन

कोटद्वार में गंदे पानी की आपूर्ति के खिलाफ प्रदर्शन
 
कोटद्वार। नगर निगम के अंतर्गत वार्ड 24, बालासौड़ निवासी लंबे समय से उनके नलों में गंदे जल की आपूर्ति होने से परेशान हैं। हालत यह है कि वार्ड वासियों द्वारा इस संबध में जल संस्थान के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी अभी तक समस्या का हल नहीं हो पाया है। इस बात से आक्रोशित वार्ड वासियों ने शुक्रवार को जल संस्थान कार्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया और अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि बालासौड़ निवासियों के नलों में लंबे समय से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। इस पानी का स्तर खाना बनाने लायक नहीं है। ऐसे में वार्डवासियों को स्वच्छ जल के लिए इधर-उधर की दौड़ लगानी पड़ रही है।
उन्होंने कहा कि इस संबध में अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। चेतावनी दी कि शीघ्र ही वार्ड वासियों को स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई तो जन सहयोग से आंदोलन को तेज किया जायेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व उप प्रधान विजय ध्यानी, राजेश्वरी खंतवाल, संगीता बिष्ट, अंजना काला, सुनील भारद्वाज, महेशानंद काला, दीपक जदली और अंजलि बौंठियाल आदि थे।