Friday, March 14th 2025

डीएम सोनिका ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारी को लेकर देर शाम जॉलीग्रांट एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए व्यवस्थाओं को चौक चौबंद रखने के दिए निर्देश

डीएम सोनिका ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारी को लेकर देर शाम जॉलीग्रांट एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए व्यवस्थाओं को चौक चौबंद रखने के दिए निर्देश
देहरादून : जिलाधिकारी सोनिका ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की  तैयारी को लेकर देर शाम जॉलीग्रांट एयरपोर्ट का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए व्यवस्थाओं को चौक चौबंद रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन्वेस्टर समिट में प्रतिभाग करने हेतु आने वाले अतिथियों का  एयरपोर्ट पर लोक संस्कृति के साथ परंपरागत  स्वागत के साथ ही आवागमन आदि सभी व्यवस्थाएं सुगम हों इसके लिए आपसी समन्वय से कार्य करें। निरीक्षण के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश योगेश मेहर, उप जिलाधिकारी डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल, तहसीलदार डोईवाला सोहन सिंह रांगर, तहसीलदार ऋषिकेश चमन सिंह आदि उपस्थित रहे।