Monday, April 21st 2025

आर्थिक रूप से कमजोर महिला को रोटरी क्लब ने दिया चाफ कटर

आर्थिक रूप से कमजोर महिला को रोटरी क्लब ने दिया चाफ कटर
 
कोटद्वार । रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे मनीष नेगी के सहयोग व प्रमोद अग्रवाल की प्रेरणा से आर्थिक रूप से कमजोर एक महिला को एक चाफ कटर  प्रदान किया गया । रोटरी अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल ने उक्त उपकरण महिला गोमती देवी को सौंपते हुए बताया कि रोटरी क्लब कोटद्वार हमेशा जरूरतमंद लोगो की सहायता के लिए अग्रणी रहता है। उन्होंने बताया कि महिला अपनी दो पोतियो के साथ अकेली रहती है तथा अपने भरण-पोषण के लिए गायें पाल रखी है इन्हे गाय का चारा काटने के लिए चाफ कटर की आवश्यकता थी जो रोटरी क्लब ने उनको उपलब्ध कराया । इस कार्य मे मनीष नेगी धनिश फार्म वालो का सहयोग रहा तथा प्रमोद अग्रवाल की प्रेरणा रही। इस अवसर पर अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल, सचिव प्रतिभा गुप्ता, कोषाध्यक्ष सचिन गोयल, अनीता चावला, विजय कुमार माहेश्वरी, डीपी सिंह, गोपाल बंसल, मनीष अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल इत्यादि सदस्य उपस्थित थे ।