आईएचएमएस के शैक्षिक भ्रमण में बलूनी पब्लिक स्कूल के छात्रों को दी करियर काउंसलिंग
कोटद्वार। इंस्टीट़़्रयूट ऑफ हास्पीटेलिटी मैनजमैंट एंड साइंसेज की ओर से आयोजित करयिर काउंसलिंग कार्यक्रम के तहत बलूनी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने संस्थान का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान छात्रों को करियर काउंसलिंग देकर रोजगार के लिए विभिन्न कोस की जानकारी दी गई। जिसमें बताया गया कि कंप्यूटर इंजीनियर बनने के लिए अब इंटरमीडिएट में गणित की जरुरत नहीं है।
शुक्रवार को बलभद्रपुर बीईएल रोड स्थित संस्थान में पहुंचे कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को संस्थान के जन संपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल ने बैचलर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, बैचलर इन कंप्यूटर साइंस एंड इनफॉरमेशन टैक्नालॉजी, बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट और सीएचएम कोर्स की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले कंप्यूटर इंजीनियर बनने के लिए इंटरमीडिएट में गणित होनी जरुरी थी, लेकिन नई शिक्षा नीति के अनुसार अब श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से शिक्षा ले रहे छात्रों को हाईस्कूल में गिणित के आधार पर कंप्यूटर साइंस पढने का अवसर दिया जा रहा है। जिससे कई छात्रों के आईटी क्षेत्र में जाने के रास्ते खुल गए हैं।
इस अवसर पर होटल मैनेजमेंट विभाग के प्राध्यापक टेकचंद कुंवर ने पांच सितारा होटल में बनाए जाने वाले सूप और सैंडविच बनाना सिखाया। प्रध्यापक अनुज नेगी और गुरदीप सिंह ने छात्राओं को मॉकटेल बनाने की विधि बताई। संस्थान की कर्मी मोनिका वेदवाल और फरहद जहां ने छात्राओं को संस्थान का भ्रमण कराया। इस अवसर पर संस्थान के ईडी अजयराज नेगी ने कहा कि युवाओं को 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद आगे रोजगार करने के लिए कोर्स की जानकारी नहीं होती है। ऐसे में वे जानकारी के आभाव में नौकरी के लिए भटकते रहते हैं। युवाओं को उनके भविष्य के लिए संस्थान की ओर से उन्हें करियर काउंसलिंग कार्यक्रम के माध्यम से रोजगार परक कोर्स की जाकारी दी जाती है।