Thursday, December 19th 2024

हरिद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन कार्यो में तेजी लाएं अधिकारी – सचिव लोनिवि पंकज कुमार पाण्डेय

हरिद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन कार्यो में तेजी लाएं अधिकारी – सचिव लोनिवि पंकज कुमार पाण्डेय
हरिद्वार :  सचिव लोक निर्माण विभाग पंकज कुमार पाण्डेय ने नगर क्षेत्रांतर्गत अतिथि गृह डामकोठी में लोनिवि व राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक ली। बैठक में एनएच हरिद्वार-नजीबाबाद पर चल रहे निर्माण कर्यो की धीमी प्रगति पर सचिव लोनिवि ने असंतोष व्यक्त करते हुए एनएच के अधिकारियों को निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मोटर मार्गो के निर्माण कार्यो को निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूरा करें। उन्होेने स्पष्ट किया कि निर्माणकार्यो में गुणवत्ता की अनदेखी कतई क्षम्य नहीं की जायेगी।
उन्होेने एनएच हरिद्वार-देहरादून पर भूपतवाला में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण करते हुए फ्लाईओवर को निर्धारित समयसीमा 15 जनवरी 2024 तक आवागमन के लिए तैयार करने के निर्देश दिये हैं जबकि एनएच हरिद्वार-नजीबाबाद के निर्माण कार्यो को जून 2024 तक पूरा करने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा उन्होेने जनपद क्षेत्रांतर्गत के सभी मोटर मार्गो को आगामी जून तक शतप्रतिशत गढ्ढा मुक्त करने के निर्देश दिये हैं। इसके उपरान्त उन्होने हरिद्वार-नजीबाबाद मोटर मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर निमार्णाधीन कार्यो का स्थालीय निरीक्षण किया। बैठक में एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान, जीएम ब्रिडकुल राजेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि सुरेश तोमर, ईई एनएच लोनिवि दीपक गुप्ता, पीडी एनएचएआई नजीबाबाद राजकुमार नागरवाल, जीएम इरकॉन नरेश मंगला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।