देवाल : ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का हुआ आगाज
देवाल (चमोली)। चमोली जिले देवाल में मंगलवार को ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का शुभारंभ संगम मैदान में हुआ। अंडर 14 के बालिका वर्ग में साठ मीटर, छह सौ मीटर दौड़ में खुशी रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खेल महाकुंभ प्रतियोगिता कि उद्घाटन करते हुए ब्लाक प्रमुख डॉ. दर्शन दानू ने कहा कि खेलों में भी भविष्य उज्ज्वल बनता है। सरकार की ओर से प्रतिभावान खिलाड़ियों को 15 सौ रूपये की छात्रवृत्ति दी जा रही है।
खेल महाकुंभ में बालक वर्ग के 60 मीटर दौड़ में अमित कुमार प्रथम, पंकज दानू द्वितीय, देवेन्द्र सिंह तृतीय रहे जबकि इसी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में खुशी प्रथम, रूचि द्वितीय, पार्वती तृतीय रही, बालक वर्ग की 600 मीटर दौड़ में कमल कठैत पहले, अमित कुमार दूसरे, देवेन्द्र दानू, तीसरे, जबकि बालिका वर्ग में खुशी पहले, रूचि दूसरे, प्राची तीसरे स्थान पर रही, लम्बीकूद बालक में रोहित सिंह प्रथम, मनीष द्वितीय, कृष्णा तृतीय रहे, जबकि बालिका वर्ग में अंकिता प्रथम, पार्वती द्वितीय तथा गीता ने तृतीय स्थान हासिल किया है। इस मौके पर बीडीओ भगवत सिंह राणा, युवा कल्याण अधिकारी सुबोध कुमार, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, क्षेपंस पान सिंह, अध्यापक रघुवीर सिंह खत्री, राकेश परिहार, राजेंद्र परिहार, सतेश्वरी देवराडी, डिंपल तिवारी, प्रमोद तिवारी, राजेंद्र नेगी, प्रधान मनोज कुमार आदि मौजूद थे।