Friday, January 10th 2025

हरिद्वार : जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 के तीसरे दिन फुटबाल, बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस की प्रतियोगितायें की गयी आयोजित

हरिद्वार : जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 के तीसरे दिन फुटबाल, बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस की प्रतियोगितायें की गयी आयोजित
हरिद्वार : जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 के तृतीय दिवस में प्रतियागितायों का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद, हरिद्वार में किया गया है, जिसमे अण्डर 14 से 17 बालक/बालिका वर्ग में फुटबाल, बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस की प्रतियोगितायें आयोजित की गयी।बालक वर्ग में आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चेतन अरोड़ा प्रथम, दिव्यांशु शर्मा द्वितीय एवं अमृतांशु तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में जिज्ञासा मिश्रा प्रथम, प्रिया ठाकुर द्वितीय एवं खुशी वशिष्ठ तृतीय स्थान पर रहीं। बॉयज डबल्स में आयुष्मान एवं अमृतांशु प्रथम तथा निर्मित एवं राघव कंसल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन एवं फुटबॉल में रोमांचक प्रतिस्पर्धायें गतिमान रही, जिसमे कल निर्णय आने की सम्भावना है। आज सम्पादित कार्यक्रम में प्रमोद चन्द्र पाण्डेय, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हरिद्वार शबाली गुरंग, जिला क्रीडाधिकारी, मुकेश कुमार भट्ट, व्यायाम प्रशिक्षक, युवा कल्याण, जितेन्द्र कुमार, प्रशासनिक अधिकारी युवा कल्याण, राकेश शर्मा,  तन्मय वर्मा, समीर, सुमित, दिलीप दास, सत्यम, तरूण, कौशल दास एवं अन्य ऑफिशल तथा युवा कल्याण विभाग का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।