Thursday, September 4th 2025

जीआरपी रुडकी ने ट्रेनों में चोरी करने वाले शातिर चोर सबलू को चाकू के साथ किया गिरफ्तार

जीआरपी रुडकी ने ट्रेनों में चोरी करने वाले शातिर चोर सबलू को चाकू के साथ किया गिरफ्तार
रुडकी : ट्रेनों में चोरी करने वाले शातिर चोर को चाकू के साथ जीआरपी रुडकी पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार। 23 नवम्बर  2023 को रेलवे स्टेशन रुड़की पर चेकिंग के दौरान जीआरपी पुलिस द्वारा शातिर अभियुक्त को चाकू सहित गिरफ्तार किया गया। कुछ समय से ट्रेनों में चोरों द्वारा चोरियों की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी  क्षेत्र में घटनाएं रोकने व चोरों की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड अजय कुभांर गणपति के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड अरुणा भारती के दिशा निर्देशन मे  थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर उपनिरीक्षक ममता गोला के नेतृत्व मे टीम गठित की गयी ।
टीम द्वारा अपने अथक प्रयासो से अच्छी सुरागरसी पतारसी करते हुये 23 नवम्बर 2023 को रेलवे स्टेशन रुड़की पर घूम रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को टीम के  अपर उपनिरीक्षक गिरिशचन्द्र उनियाल, कानि. 16 अभिषेक, कानि. 79 विरेन्द्र  कुमार द्वारा रोककर पूछताछ कर तलाशी ली गई, तो सदिंग्ध के पास से 01 नाजायज अवैध चाकू बरामद हुआ।  नाम पता पूछने पर इसने अपना नाम सबलू पुत्र खुशनुद निवासी लोनी  100 फुटा रोड, निकट मुस्तफा मस्जिद सुनीता विहार, लोनी, थाना इन्द्रापुरी, गाजियाबाद उ.प्र. उम्र. 37 वर्ष बताया। यह अभियुक्त ट्रेनों में बुजुर्ग व्यक्तियों व महिलाओं को निशाना बनाकर उनका सामान चोरी  करने का आदी  है अभियुक्त की गिरफ्तारी से चोरी की घटनाओं में कमी आएगी । जीआरपी रुड़की, लक्सर द्वारा किए गये कार्य की यात्रियो / उच्चाधिकारियों द्वारा काफी प्रशंसा की गई है।अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी  की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। 

नाम पता अभियुक्त

  • सबलू पुत्र खुशनुद निवासी लोनी  100 फुटा रोड निकट मुस्तफा मस्जिद सुनीता विहार, लोनी थाना इन्द्रापुरी, गाजियाबाद उ.प्र. उम्र. 37 वर्ष

बरामदगी विवरण

  • अभियुक्त से 01 नाजायज अवैध चाकू बरामद होना

गिरफ्तारी एवं बरामदगी टीम

  • अपर उपनिरीक्षक गिरीश चन्द्र उनियाल, चौकी जीआरपी रुडकी
  • कान्स. 79 विरेन्द्र, चौकी जीआरपी रुडकी
  • कान्स. 16 अभिषेक कुमार, चौकी जीआरपी रुडकी