नेशनल गेम्स में प्रतिभाग कर कोटद्वार की खुशबू ने बढ़ाया कोटद्वार का मान
कोटद्वार । 37 वें नेशनल गेम्स में कोटद्वार की खुशबू ने गोवा में प्रतिभाग कर कोटद्वार सहित पूरे पौड़ी जनपद का नाम रौशन किया है । राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में छात्रावास के कोच श्याम सिंह डांगी ने बताया कि 37वें नेशनल गेम्स में कोटद्वार की खुशबू ने 57 से 60 किलोग्राम में गोवा में 1 नवंबर से 9 नवंबर तक चले चैम्पियनशिप में प्रतिभाग किया । इससे पहले भी खुशबू छठी सीनियर नेशनल में भी प्रतिभाग कर चुकी हैं जोकि भोपाल में आयोजित की गई थी । इस प्रकार खुशबू ने कोटद्वार और पौड़ी जनपद का मान बढ़ाया है । खुशबू का सपना है कि वह राष्ट्रीय एवम अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी पदक लाकर अपने जनपद पौड़ी और देश का नाम रोशन करें । मुक्केबाजी में कोटद्वार और पौड़ी जिले का मान बढ़ाने पर बॉक्सिंग हॉस्टल कोच श्याम सिंह डांगी, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट, स्टेडियम प्रभारी संदीप कुमार डुकलान एवं सभी खेल प्रेमियों ने इस बॉक्सर को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।