Wednesday, August 27th 2025

झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने अपने जन्मदिवस पर चलाया स्वच्छता अभियान

झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने अपने जन्मदिवस पर चलाया स्वच्छता अभियान

रुड़की : झबरेड़ा विधायक वीरेन्द्र कुमार जाती ने अपने जन्मदिवस पर सरकारी अस्पताल में पहुंचकर टीम के साथ साफ-सफाई की। इस दौरान विधायक वीरेन्द्र कुमार जाती ने बताया कि सेवक फाउंडेशन ट्रस्ट समय-समय पर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करता आया हैं और आगे भी गरीबों के हित में काम करता रहेगा। उन्होंने बताया कि झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में पुरजोर तरीके से काम को आगे बढ़ाया जा रहा है। जनता से जो वायदे उनके द्वारा किये गये हैं, उनको पूरा कराना प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि जहां प्रदेश की भाजपा सरकार आमजन के हितों की बात करती हैं, तो वहीं धरातल पर यह दावे सिर्फ खोखले नजर आते हैं। क्योंकि प्रदेश सरकार विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्याे को कराने के लिए पैसे आवंटित नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का हैं और कांग्रेस सरकार में प्रदेश का चहूँमुखी विकास होगा। इस दौरान ब्लाॅक अध्यक्ष अवनीश चौधरी, सचिन, ललित, अर्ताउरहमान, प्रवीन, फरमान, रविंद्र, नीतू सैनी आदि मौजूद रहे।