Saturday, November 16th 2024

IHMS में खेल ओलंपियाड के दूसरे दिन गंभीर और प्रफुल हाउस ने ट्राई ब्रेकर में जीता फुलबाल मैच

IHMS में खेल ओलंपियाड के दूसरे दिन गंभीर और प्रफुल हाउस ने ट्राई ब्रेकर में जीता फुलबाल मैच
 
कोटद्वार। इंस्टिट्यूट ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज आईएचएमएस की ओर से आयोजित ओलंपियाड 2023 क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी, बैडमिंटन और फुटबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। रविवार को बालभद्रपुर स्थित संस्थान परिसर में आयोजित छह दिवसीय प्रतियोगिता के  बैडमिंटन एकल में अर्जुन हाउस के उर्ज ने प्रथम, गोपाल हाउस के ऋषि ने द्वितीय और गंभीर हाउस के प्रियांशु  ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग के एकल बैडमिंटन में गोपाल हाउस की सोनाली रावत ने प्रथम, प्रफुल्ल हाउस की ऋतु ने द्वितीय और अर्जुन हाउस की दिव्यानी नेगी तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बालिका और बालक वर्ग में अर्जुन हाउस ने अपने मैच जीते।
ओलंपियाड में फुटबॉल प्रतियोगिता रोमांच से भरी रही। पहला मैच अर्जुन हाउस और गंभीर हाउस के बीच खेला गया। शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कांटे के टक्कर रही, जिसके कारण अंतिम समय तक कोई भी टीम गोल करने में नाकाम रही। जिसके कारण मैच ट्राई ब्रेकर में गया।  गंभीर हाउस के ओम बहुगुणा ने एक मात्र बेहतरीन गोल मारकर अपनी टीम को 1-0 जीरो से जीत दिलाई। 
दूसरा मैच गोपाल हाउस और प्रफुल्ल हाउस के बीच खेला गया। यह मैच भी अंतिम समय तक गोल नहीं होने के कारण ट्राई ब्रेकर में चला गया। जिसमें प्रफुल हाउस के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। खिलाड़ी आर्यन , हर्ष और आकाश रावत ने  गोल मारे। गोलकीपर अक्षित के बेहतर खेल के कारण गोपाल हाउस की टीम गोल करने में नाकाम रही। नतीजन प्रफुल्ल हाउस की टीम ने मैच 3-1 से जीत लिया। इस अवसर पर संस्थान के एमडी बीएस नेगी, ईडी अजयराज नेगी, डायरेक्टर एडमिन सुनील कुमार, प्रतियोगिता समन्वयक पंकज कुकरेती, कै. एसपी चमोली आदि मौजूद रहे।