Saturday, November 16th 2024

कोटद्वार : पश्चिमी झंडीचौड में गुलदार ने गाय को बनाया निवाला, दहशत में क्षेत्र के लोग

कोटद्वार : पश्चिमी झंडीचौड में गुलदार ने गाय को बनाया निवाला, दहशत में  क्षेत्र के लोग
 
कोटद्वार । वार्ड नंबर 37, पश्चिम झंडीचौड में गुलदार ने एक गाय को अपना निवाला बना दिया । वार्ड नंबर 37 के पार्षद सुखपाल शाह ने बताया कि पश्चिमी झंडीचौड निवासी राजेंद्र प्रसाद पुत्र मथुरा प्रसाद की गाय को जो बियाने वाली थी को गुलदार ने उन्हीं के घर के गौशाला में घायल कर दिया था । वहीं बुधवार को गाय की मौत हो गई । वार्ड नंबर 37 यूपी जिला बिजनौर से सटा हुआ इलाका है साथ ही लालढांग  रेंज वन विभाग से सटा हुआ क्षेत्र है । पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए नगर निगम में भी बिजली की लाइन के लिए प्रस्ताव बनाया गया है ताकि रास्ते में पथ प्रकाश की व्यवस्था की जाएं मगर बिजली विभाग ने भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है । नगर निगम की स्ट्रीट लाइट भी लगी है मगर स्ट्रीट लाइटों की गुणवत्ता सही नहीं होने के कारण जल्दी खराब हो जा रही हैं । लंबे समय से हाथी सुरक्षा दीवार की भी मांग हो रही है मगर वन विभाग इसमें कोई कार्रवाई नहीं कर रहा हैं । पार्षद सुखपाल शाह ने वन विभाग से उस परिवार को मुआवजा देने की मांग की तथा रात्रि मे गश्त लगाने की मांग की है  ।