महिला कांस्टेबल के प्यार में हेड कांस्टेबल ने लगा ली फांसी
रूडकी : मोहब्बत की गिरफ्त में आए लोग अक्सर कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते। की मोहब्बत जब परवान नहीं चढ़ती, प्यार में धोखा खाए लोग गलत कदम भी उठा लेते हैं। ऐसा ही एक मामला रुड़की में सामने आया है। यहां एक पुलिस कांस्टेबल ने आत्महत्या कर दी। जानकारी के अनुसार वह खुद शादीशुदा था, लेकिन उसका पुलिस में तैनात महिला कांस्टेबल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। फांसी भी उसने अपनी प्रेमिका के कमरे ही लगाई।
पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। साथ ही मामले की जानकारी नरेश के परिजनों को दी। पुलिस के अनुसार, नरेश चंद महिला सिपाही से कई बार रुड़की में उसके किराए के कमरे पर मिलने आता जाता रहता था। महिला सिपाही के साथ-साथ उसके पास भी कमरे की एक चाबी रहती थी। शनिवार को वह महिला सिपाही से मिलने रुड़की आया था। लेकिन, वह उसे रुड़की में नहीं मिली और कमरे का ताला बंद मिला। बताया जा रहा है कि इसके बाद नरेश चंद ने कमरे का ताला खोलकर आत्महत्या की है। नरेश शादीशुदा था। उसका महिला आरक्षी से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला सिपाही कुछ दिनों से छुट्टी पर चल रही थी।