Monday, January 13th 2025

मंगलौर विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी का दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान निधन, शोक की लहर

मंगलौर विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी का दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान निधन, शोक की लहर

मंगलौर : बसपा के वरिष्ठ नेता एवं मंगलौर विधायक सरवत करीम अंसारी का बीमारी के चलते निधन हो गया है। विधायक सरवत करीम अंसारी काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। आज तड़के सुबह उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। विधायक के निधन की खबर से मंगलौर में विधायक समर्थकों के खेमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी। विधायक समर्थको ने बताया कि विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी पिछले कई दिनों से बुखार की पीड़ा झेल रहे थे। जिसके कारण उनका इलाज चल रहा था ओर उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। आज सुबह के समय इलाज के दौरान उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में दम तोड दिया। इस खबर से मंगलोर क्षेत्र के साथ ही राजनीतिक गलियारों में शोक व्याप्त है।