Friday, January 10th 2025

प्रसिद्ध समाजसेवी वैद्य टेक वल्लभ ने निशुल्क औषधि खीर वितरण शिविर किया आयोजित, सैंकड़ो लोगों ने उठाया लाभ

प्रसिद्ध समाजसेवी वैद्य टेक वल्लभ ने निशुल्क औषधि खीर वितरण शिविर किया आयोजित, सैंकड़ो लोगों ने उठाया लाभ
रूडकी : महाकाल रामेश्वर धाम फिरोजपुर भारापुर रुड़की की ओर से औषधि खीर का निशुल्क वितरण शिविर नगर निगम सभागार रुड़की में आयोजित हुआ । जिसमें सर्वप्रथम भगवान धन्वंतरि जी का पूजन करके औषधि खीर का भोग लगाया गया और धाम के अध्यक्ष भाजपा वरिष्ठ नेता और औषधि खीर के निर्माता वैद्य टेक वल्लभ ने बताया कि औषधि खीर का निशुल्क वितरण कार्यक्रम वर्ष में तीन बार शरद पूर्णिमा कार्तिक पूर्णिमा और मार्गशीर्ष की पूर्णिमा पर लगभग 35 वर्षों से लगातार कर रहे हैं यह औषधि खीर गाय का दूध, साठी के चावल और दुर्लभ जड़ी बूटियां के मिश्रण से तैयार की जाती है और रात्रि को चंद्रमा की किरनों में रखकर सुबह खाली पेट सेवन की जाती है। इसके सेवन से सांस दमा पुराना जुकाम नजला खांसी सर दर्द आदि तकलीफों में लाभ मिलता है और इन्हीं लोगों से बचाती है सर्दियों के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकास करती है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संचालक रामेश्वर जी ने कहा की आयुर्वेद हानि रहित है । वह स्वयं भी आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ लेते हैं और इस औषधि खीर को भी सेवन करते हैं इससे अद्भुत लाभ मिलता है । कहा कि आयुर्वेद अमृत है इसको अपनाइए हानि रहित है। इसके अतिरिक्त पूर्व राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, हर फूल सिंह राठी, डॉक्टर सुधीर गुप्ता, डॉक्टर गोपाल कृष्ण, डॉक्टर प्रदीप त्यागी, भाजपा नेता पारुल भाटिया आदि ने विचार रखें । कार्यक्रम में सुरेंद्र कुमार रोड, अधिराज चौधरी, केएल छाबड़ा, हरीश शर्मा, पार्षद पति अश्वनी भारद्वाज, नवीन आहूजा, हर्ष अरोरा, अनुज शर्मा, आत्रेय महिपाल गिरी आदि ने सहयोग किया। इस अवसर पर बिजेंद्र कुमार, अमन कुमार, महिपाल गिरी आदि जिन्होंने पहले इस औषधि खीर का सेवन किया है। उन्होंने भी अपने अनुभव को और इस खीर से होने वाले लाभ को साझा किया । शिविर में सैकड़ो लोगों ने औषधि खीर का सेवन कर लाभ उठाया।