Friday, January 10th 2025

डीएवी और बाल भारती स्कूल सेमीफाइनल में

डीएवी और बाल भारती स्कूल सेमीफाइनल में
 
कोटद्वार। मोटाढांग मिनी स्टेडियम में आयोजित दसवीं शहीद असिस्टेंट कमांडेंट मुकेश बिष्ट स्मृति अंतर विद्यालय फुटबांल प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल के दो मुकाबले खेले गए । पहले मुकाबला एवीएन और डीएवी के मध्य खेला गया,जिसमें निर्धारित समय तक खेल गोल रहित रहा, टाई ब्रेकर में अमन नेगी के गोल रक्षण की बदौलत डीएवी ने 4-2 से जीत दर्ज कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया, द्वितीय मुकाबला बालभारती  और हेरिटेज एकेडमी के मध्य खेला गया जिसमें हेमंत रावत के दो गोलरक्षण की बदौलत बालभारती ने मुकाबला 5-4 से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।