Saturday, January 11th 2025

केंद्रीय पेट्रोलिय मंत्री रामेश्वर तेली ने किये भगवान बदरी-केदार दर्शन

केंद्रीय पेट्रोलिय मंत्री रामेश्वर तेली ने किये भगवान बदरी-केदार दर्शन

गोपेश्वर (चमोली)। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं श्रम मंत्री रामेश्वर तेली ने गुरूवार को बदरीनाथ एवं केदारनाथ भगवान के दर्शन किये। केंद्रीय मंत्री पहले हैलीकाप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे। भगवान केदारनाथ के दर्शन किये मंदिर समिति कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने उन्हें भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया।

केदारनाथ के दर्शन के बाद केंद्रीय मंत्री श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया तथा भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, नोडल अधिकारी विवेक थपलियाल, प्रभारी मंदिर अधिकारी राजेंद्र सेमवाल, मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़, अजय सती, अनसुया नौटियाल, अजीत भंडारी, योगेन्द्र नेगी, हरीश जोशी आदि मौजूद रहे।