डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर डेंगू के खिलाफ अभियान जारी, जिले में दवा छिडकाव के साथ ब्लड सैम्पलिंग व जांच शिविरों का किया जा रहा है आयोजन
हरिद्वार : जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में जनपद में लगातार डेंगू के खिलाफ जंग जारी है। उसी तारतम्य में बृहस्पतिवार को भी ब्लड सैम्पलिंग, जगह-जगह ब्लड तथा जांच शिविरों का आयोजन, दवा का छिड़काव आदि जारी है। इस क्रम में जिलाधिकारी ने ये भी निर्देश दिये हैं कि सोर्स रिडक्शन पर अधिक से अधिक ध्यान दिया जाये। डेंगू के खिलाफ अभियान के तहत नगर निगम हरिद्वार द्वारा वार्ड 33 शास्त्रीनगर में, नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर द्वारा वार्ड नंबर 8 में, ज्वालापुर वाल्मीकि बस्ती वार्ड 42 एवं पावधोई वार्ड संख्या 43 में, नगर पंचायत पाडली गुर्जर, नगर पंचायत झबरेडा, नगर पंचायत कलियर, नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर आदि में डेंगू कीटनाशक दवाओं का छिडकाव किया गया। इसके अतिरिक्त टिहरी विस्थापित कालोनी आदि में डेंगू ब्लड सैम्पिल भी लिये गये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि बदलते हुये मौसम को देखते हुये डेंगू के खिलाफ जंग में कहीं पर भी ढिलाई न बरती जाये तथा अधिक से अधिक लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक व सतर्क कया जाये।