Saturday, November 16th 2024

उत्तरखंड में सटीक साबित हुआ मौसम विभाग का पूर्वानुमान, बारिश और बर्फबारी शुरू

उत्तरखंड में सटीक साबित हुआ मौसम विभाग का पूर्वानुमान, बारिश और बर्फबारी शुरू

 

देहरादून : मौसम विभाग का पूर्वानुमान एकदम सटीक साबित हुआ है। मौसम विभाग ने प्रदेशभर में ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश की संभावना जाहिर की थी। आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और फिर करज के साथ हल्की बारिश भी शुरू हो गई। कई जगहों पर तेज हवाओं के कारण पेड़ों शाखाएं टूटने की खबरें सामने आई हैं। देहरादून और हरिद्वार जिले में धूलभरी आंधी ने लोगों को परेशान किया। बारिश के चलते तापमान में तेजी से गिरवट दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पर्वतीय जिलों में बारिश का ऑरेंज और मैदानी इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 17 अक्तूबर को भी ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले को छोड़ अन्य सभी जिलों में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, चारधाम की ऊंचाई वाले इलाकों के साथ ही पिथौरागढ़ जिले के आदिकैलाश और अन्य अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है, जिससे ठंड बढ़ गई है।