Sunday, January 12th 2025

कोटद्वार : मालवीय उद्यान के शुरू हुआ रामलीला मंचन

कोटद्वार : मालवीय उद्यान के शुरू हुआ रामलीला मंचन

कोटद्वार : नगर की विख्यात रामलीला का शुभारंभ मंच पूजन के साथ मालवीय उद्यान में शुरू हो गया है मंच पूजन में मुख्य अतिथि के रूप में सिद्धबली मंदिर के अध्यक्ष डॉ. जे पी ध्यानी एवं महासचिव शिव प्रसाद पोखरियाल, चंद्र मोहन बलूनी, सेवक राम मनूजा, लाजपत राय भाटिया आदि उपस्थित रहे। अध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने बताया की मंच पूजन पंडित राम प्रकाश शर्मा द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ के साथ करवाया गया। इस अवसर पर अवसर पर डॉ. जेपी ध्यानी ने कहा की रामलीला का मंचन हमको संस्कार में जीना सिखाता है।तत्पश्चात नारद मोह की लीला का सुंदर मंचन किया गया। रामलीला के शुभारंभ के दौरान पूजा में हरीश बहरानी, पंकज भाटिया, जितेंद्र कैंथोला उर्फ बंटी, दिनेश अग्रवाल, सुनील गोयल मौजूद रहे।