Home उत्तराखण्ड ऋषिकेश : चीला बैराज में दिखाई दिया शव, SDRF ने किया बरामद

ऋषिकेश : चीला बैराज में दिखाई दिया शव, SDRF ने किया बरामद

by Skgnews
ऋषिकेश : चीला बैराज में दिखाई दिया शव, SDRF ने किया बरामद। आज 11 अक्टूबर 2023 को पुलिस चौकी चीला द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि चीला बैराज के पास एक शव दिखाई दे रहा है, जिसे निकालने हेतु SDRF की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर उक्त अज्ञात व्यक्ति के शव को बैराज से बरामद कर शिनाख्त हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। उक्त व्यक्ति की उम्र लगभग 50 वर्ष व शव लगभग 07 दिन पुराना लग रहा है। जिला पुलिस द्वारा शिनाख्त की कार्यवाही की जा रही है। 
 

related posts