Sunday, January 12th 2025

चमोली : विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित हुई निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता

चमोली : विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित हुई निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के नर्सिंग कालेज में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नर्सिंग कालेज में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष पुष्पा पासवान, विशिष्ट अतिथि सिविल जज सीनियर डिवीजन सिमरन जीत कौर, एसीएमओ डा. उमा रावत चिकित्साधिकारी डा. नवीन डिमरी ने किया। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए तनाव मुक्त रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि तनाव मुक्त रहने के लिए निरंतर योग करना चाहिए। एसीएमओ डॉ उमा रावत ने कहा कि हर साल 10 अक्तूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जागरूक करना और मानसिक बीमारियों के बारे में जानकारी देना है। मानसिक स्वास्थ्य की सही देखभाल व्यक्ति को खुश और समृद्ध जीवन जीने में मदद करती है।

चिकित्साधिकारी डा. नवीन डिमरी ने कहा कि वर्तमान समय में सभी लोगों के लिए मेंटल हेल्थ का ख्याल रखना बड़ी जरूरत बन गयी है। भाग-दौड़ भरी जिंदगी में युवाओं को इसका खास ख्याल रखना होता है। लोग स्ट्रेस और डिप्रेशन के शिकार होते जा रहे हैं।  लोगों में इन्हीं सब विषयों पर जागरूकता बढ़ाने और मेंटल हेल्थ की अहमियत को समझाने के लिए हर साल 10 अक्टूबर को वल्र्ड मेंटल हेल्थ डे मनाया जाता है। सिविल जल सीनियर डिवीजन सिमरनजीत कौर ने कहा कि वल्र्ड मेंटल हेल्थ दुनिया भर में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करने और वैश्विक नागरिकों को मानसिक स्वास्थ्य की जरूरत को बताने के लिए प्रेरित करने के लिए है। यह उत्सव सुनिश्चित करता है कि मानसिक स्वास्थ्य को एक मुद्दे के रूप में उजागर किया जाए। उन्होंने कहा कि यह दिन इस बात की याद दिलाता है कि आप जिस भी दौर से गुजर रहे हैं, उसका आपको अकेले सामना नहीं करना है। हमें यह सोचना बंद करना होगा कि कठिन समय का सामना केवल हम ही कर रहे हैं या हमें इसका सामना अकेले ही करना है। हमें खुद को यह याद दिलाना होगा कि हर किसी को जीवन में कभी न कभी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसलिए सबके साथ से ही हम सभी परेशानियों से निजात पा सकते हैं।

कार्यक्रम में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता में एंजेल साक्षी  प्रथम, दीया द्वितीय और कशिश तृतीय स्थान पर रही जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में आस्था प्रथम, करीना द्वितीयऔर आरूषि तृतीय रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये गये। कार्यक्रम में ब्लाॅक आशा समन्वय लक्ष्मी बोरा, डॉ, चारू, प्रवीण बिष्ट, राजवीर कुंवर आदि मौजूद थे।