Sunday, January 12th 2025

बुद्धा पार्क का हुआ नवीनीकरण एवं सौंदर्यकरण, मेयर हेमलता नेगी ने किया उद्घाटन

बुद्धा पार्क का हुआ नवीनीकरण एवं सौंदर्यकरण, मेयर हेमलता नेगी ने किया उद्घाटन
 
कोटद्वार । नगर निगम की महापौर हेमलता नेगी ने बद्रीनाथ मार्ग स्थित जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़े बुद्धा पार्क का नवीनीकरण व सौंदर्यकरण करवाया गया । जिसका सोमवार को उद्धघाटन कर कोटद्वार की जनता को समर्पित किया गया। पार्क में विभिन्न प्रकार के झूले, व्यायाम के लिए विभिन्न प्रकार की अत्याधुनिक जिम सम्बन्धित मशीनें इत्यादि लगाई गई, साथ ही मेयर हेमलता नेगी, नगर आयुक्त वैभव गुप्ता और पार्षदों ने पार्क के चारों ओर वृक्षारोपण किया । इस अवसर पर पार्षद विपिन डोबरियाल, पदमेंदर रावत, अनिल रावत, अनिल नेगी, हरीश नेगी, नईम अहमद, मीनाक्षी कोटनाला इत्यादि मौजूद रहे ।