Sunday, January 12th 2025

देहरादून : शिक्षक संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर रैली निकाल किया प्रदर्शन

देहरादून : शिक्षक संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर रैली निकाल किया प्रदर्शन
देहरादून : राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर रविवार को राजधानी देहरादून में निकाली गई सरकार जागरण रैली में प्रदेश भर से शिक्षकों का हुजूम उमड़ पड़ा। राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े विभिन्न जिलों से देहरादून पहुंचे शिक्षकों ने परेड ग्राउंड से घंटाघर, बहल चौक, सुभाष रोड होते हुए वापस परेड ग्राउंड तक सरकार जागरण रैली निकाली। ढोल, दमाऊ और रणसिंगा के साथ रैली में शामिल शिक्षकों ने कहा कि यदि जल्द सभी मांगों पर अमल नहीं हुआ तो इसके विरोध में 16 अक्तूबर को राज्यभर में शिक्षक ब्लॉक और जिला मुख्यालयों में धरना देंगे।
 जिला उपाध्यक्ष महिला राजकीय शिक्षक संघ हरिद्वार डॉ. सरस्वती पुंडीर ने शिक्षकों के साथ रैली में प्रतिभाग किया और कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम तथा 10 वर्ष 16 वर्ष 26 वर्ष की सेवा काल पर प्रोन्नत वेतनमान अन्य समस्याओं को लेकर परेड ग्राउंड देहरादून से घंटाघर राजपुर रोड सचिवालय होते हुए राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड द्वारा रैली निकाली गई। कहा कि अगर उनकी पुरानी पेंशन, पदोन्नति, पारदर्शी तबादला एक्ट, अटल स्कूलों की उत्तराखंड बोर्ड में वापसी, विनियमतीकरण आदि मांगे पूरी नहीं होती तो प्रदेश भर के शिक्षक सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

शिक्षकों की प्रमुख मांगे

  • सहायक अध्यापक एलटी, प्रवक्ता और प्रधानाध्यापक के पदों पर पदोन्नति की जाए
  • 5400 ग्रेड पे वाले शिक्षकों को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा
  • तबादलों की विसंगतियों को तत्काल हल कर राहत दी जाए
  • वर्ष 2005 से पहले की विज्ञप्ति से चयनित शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ
  • शिक्षक शिक्षा संवर्ग की नियमावली बनाकर शीघ्र गठन किया जाएगा
  • सभी शिक्षकों को चयन-प्रोन्नत वेतनमान पर एक इंक्रीमेंट के लाभ
  • वरिष्ठ एवं कनिष्ठ शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर किया जाए।
  • माता-पिता के निधन पर शिक्षक को 15 दिन का विशेष पितृ अवकाश
  • अधिक छात्र संख्या वाले इंटर कॉलेज में उप प्रधानाचार्य का पद सृजित किया जाए
  • यात्रा अवकाश बहाल किया जाए