Sunday, December 29th 2024

बोर्ड बैठक रही हंगामेदार, पार्षदो ने नगर निगम कर्मचारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

बोर्ड बैठक रही हंगामेदार, पार्षदो ने नगर निगम कर्मचारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
 
कोटद्वार। नगर निगम की बोर्ड बैठक गुरुवार को नगर निगम के सभागार में आहूत की गयी । बैठक की अध्यक्षता नगर निगम की महापोर हेमलता नेगी ने की व संचालन नगर नगर आयुक्त नगर निगम वैभव गुप्ता ने किया । बोर्ड बैठक शुरू होने के कुछ घंटे बाद नगर निगम में हो रहे विभिन्न कार्यों को लेकर पार्षदो ने नगर निगम के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया । पार्षदों ने डेंगू में लिए गये घटिया क्वाल्टी के फोगिंग मशीन जिस कम्पनी से ली गयी उसकी जांच की मांग की है।
गुरुवार को नगर निगम बोर्ड बैठक में 17 बिंदु एजेंडे में रखे गए । जिसमें मुख्यता नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में खाली पड़ी भूमि में जल संचयन हेतु तालाब, पोखर का निर्माण करना, नगर निगम कोटद्वार द्वारा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर लगाए गये ट्रेड लाइसेंस शुल्क की समीक्षा करने हेतु कमेटी का गठन, नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत स्ट्रीट लाईट लगाने हेतु बफर के रूप में 1000 स्ट्रीट लाईट क्रय किया जाना, नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत निर्मित शौचालय को गईवेट एजेन्सी को दिये जाने सहित कई अन्य बिंदु बोर्ड बैठक में रखे गए । पार्षदों ने आवास एवं व्यवसायिक भवनों पर करों के निर्धारण की प्रक्रिया में आ रही शिकायतों को दूर करने के लिये एक कमेटी गठन कराने की मांग की जो 15 दिन के अन्दर आवास एवं व्यवसायिक भवनों के करों को लगाये जाने की व्यवहारिकता एवं एक रूपता का प्रारूप तैयार कर उत्तराखण्ड शासन को भेजा जाएं ।