Friday, May 9th 2025

पति ने पत्नी की हत्या कर शव हल्दूखाता के जंगल में फेंका

पति ने पत्नी की हत्या कर शव हल्दूखाता के जंगल में फेंका
 
कोटद्वार । नगरनिगम कोटद्वार के भाबर क्षेत्र के हल्दूखाता निवासी 24 वर्षीय रूबी नाम की एक महिला की उसके पति ने हत्या कर उसका शव गांव के पास के ही जंगलों में फेंक दिया। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलूनी ने जानकारी देतें हुए बताया कि मृतक महिला का अपने पति के साथ एक दिन पूर्व झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उसके पति ने उसके साथ मारपीट करतें हुए उसका गला घोट दिया और उसकी हत्या करने के बाद उसका शव पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप के जंगलों में फेंक दिया, पुलिस ने मृतक महिला के पति को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई चालू कर दी है ।