Friday, January 10th 2025

कपकोट में स्वच्छता चिन्तन शिविर का हुआ आयोजन, दिलाई गई स्वच्छता शपथ, पिथौरागढ़ के विकासखण्ड बेरीनाग में भी स्वच्छता ही सेवा अभियान के प्रति लोगों को किया गया जागरुक

कपकोट में स्वच्छता चिन्तन शिविर का हुआ आयोजन, दिलाई गई स्वच्छता शपथ, पिथौरागढ़ के विकासखण्ड बेरीनाग में भी स्वच्छता ही सेवा अभियान के प्रति लोगों को किया गया जागरुक

देहरादून : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत राज्य भर में स्वच्छता और जागरुकता के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पूरे देश में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक  स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंलगवार को जिला प्रशासन  बागेश्वर एवं जिला परियोजना प्रबन्धन इकाई, स्वजल, बागेश्वर द्वारा आंकाक्षी विकासखण्ड-कपकोट, जनपद-बागेश्वर में स्वच्छता चिन्तन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को स्वच्छता ही सेवा-2023 की थीम ’’कचरा मुक्त भारत’’ की जानकारी प्रदान की गयी। जनपद में स्वच्छता ही सेवा-2023 के अन्तर्गत संचालित किये जा रहे कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी भी प्रदान की गयी। कार्यक्रम में विधायक कपकोट बागेश्वर सुरेश गडिया, जिला पंचायत अध्यक्ष बागेश्वर बसन्ती देवी, ब्लॉक प्रमुख कपकोट बागेश्वर गोविन्द सिंह दानू, मुख्य विकास अधिकारी बागेश्वर, समस्त जिला पंचायत सदस्य, ज्येष्ठ व कनिष्ट प्रमुख, विकासखण्ड के समस्त ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, जनपद स्तरीय अधिकारी सहित लगभग 300 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को स्वच्छता शपथ भी दिलायी गयी है। के माध्यम से जागरुक किया।

विकासखण्ड बेरीनाग, पिथौरागढ़ एवं जिला परियोजना प्रबन्धन इकाई, स्वजल, पिथौरागढ़ द्वारा भी खण्ड विकास कार्यालय बेरीनाग के सभागार में संयुक्त रूप से स्वच्छता ही सेवा-2023 की थीम ’’कचरा मुक्त भारत’’ की जानकारी समस्त उपस्थित प्रतिभागियों को प्रदान की गयी। कार्यक्रम में स्वच्छता शापथ भी दिलायी गयी। कार्यक्रम में विधायक गंगोलीहाट पिथौरागढ़ फकीर राम,  ब्लॉक प्रमुख बेरीनाग पिथौरागढ़ विनीता बाफिला, खण्ड विकास अधिकारी-बेरीनाग विनोद, जिला पंचायत सदस्य मुन्नी जोशी, ज्येष्ठ व कनिष्ठ प्रमुख, विकासखण्ड के समस्त ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी सहित लगभग 200 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।