Friday, January 10th 2025

बदरीनाथ हाइवे पर गौचर-कर्णप्रयाग के बीच चटवापीपल के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 03 घायल

बदरीनाथ हाइवे पर गौचर-कर्णप्रयाग के बीच चटवापीपल के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 03 घायल

गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ हाइवे पर गौचर-कर्णप्रयाग के बीच चटवापीपल के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा जिससे वाहन में सवार तीन लोगों हल्की चोटे आयी है। घटना की सूचना मिलने पर गौचर पुलिस चैकी से पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला। वर्चुअल पुलिस चमोली से मिली जानकारी के अनुसार चटवा पीपल पेट्रोल पंप के पास रविार को वाहन संख्या यूके 07 एफई 1777 जो कि देहरादून से गरूड की ओर जा रही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे जा गिरी। जिससे वाहन में सवार तीन लोगों को हल्की चोटें आयी है। जिन्हें पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बाहर सकुशल बाहर निकाल दिया है।

दुर्घटना में घायल

  1. विनोद तोमर पुत्र आनंद सिंह निवासी पंडितवाडी देहरादून उम्र 42
  2. अनूप तोमर पुत्र रोशन सिंह निवासी विकास नगर देहरादून उम्र 39
  3. अमर चौहान पुत्र दिलीप सिंह निवासी प्रेम नगर देहरादून उम्र 42 वर्ष