Tuesday, May 13th 2025

सचिव हरिद्वार – रूडकी विकास प्राधिकरण उत्तम सिंह चौहान ने दी यह महत्वपूर्ण जानकारी

सचिव हरिद्वार – रूडकी विकास प्राधिकरण उत्तम सिंह चौहान ने दी यह महत्वपूर्ण जानकारी

हरिद्वार :  सचिव हरिद्वार – रूडकी विकास प्राधिकरण उत्तम सिंह चौहान ने अवगत कराया है कि इधर  संज्ञान में आया है कि हरिद्वार विकास क्षेत्र में आम जन मानस द्वारा किये जा रहे अपने निर्माण कार्यों पर अन्य व्यक्तियों द्वारा प्राधिकरण के कर्मचारी होने का हवाला देते हुए निर्माण एवं विकास कार्य की जांच किये जाने हेतु कहा जाता है। इस सम्बन्ध में सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि यदि कोई व्यक्ति प्राधिकरण का हवाला देते हुए उनके द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्य क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए आग्रह करता है तो उस व्यक्ति का पहचान पत्र देखने के उपरान्त यह सुनिश्चित होने पर कि वह प्राधिकरण का अधिकारी / कर्मचारी है, उसे प्रवेश करने की अनुमति दी जाए। प्राधिकरण के अधिकारी / कर्मचारियों के पास उनके पहचान पत्र उपलब्ध रहेंगें ।