मां राजराजेश्वरी इंद्रामती की डोली भगवान बद्रीविशाल के दर्शन कर वापसी में अपनी धियाण से मिलने पहुंची कोठियालसैण
गोपेश्वर (चमोली)। नागपुर पट्टी के पोखरी विकास खण्ड के कुमेड़ा गांव की आराध्य देवी मां राजराजेश्वरी इंद्रामती की डोली भगवान बद्रीविशाल के दर्शन कर वापसी में गुरूवार को अपनी धियाण से मिलने कोठियालसैण पहुंची।
यात्रा मार्ग में मां की विग्रह डोली ने गुरूवार को गरुड़गंगा, पीपलकोटी, गडोरा, बाटुला, मायापुर, कोडिया विरही, भीमतल्ला, क्षेत्रपाल, चमोली में भक्तों को दर्शन दिए एवं रात्रि प्रवास के लिए कोठियाल सैण पहुंची। शुक्रवार को माता की डोली अपनी बहिन से मिलने घुड़साल स्थित राजराजेश्वरी के मंदिर में रात्रि प्रवास के लिए पहुंचेगी। यात्रा मार्ग में भक्तों ने जगह जगह पुष्पवर्षा कर माता की डोली का स्वागत किया। इस अवसर पर मन्दिर समिति के अध्यक्ष गुलाब सिंह कण्डारी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत, प्रधान चंद्रमोहन सिंह नेगी, मुख्य पुजारी शिवप्रसाद खाली, भगवती प्रसाद खाली, भगवती रावत, चंद्रमोहन रावत, प्रियांशु रावत, शूर सिंह कंडारी, राजेंद्र सिंह नेगी, सुदर्शन सिंह नेगी, तेजेंद्र सिंह नेगी, विक्रम सिंह नेगी, नवीन नेगी, बुद्धि नेगी, रविन्द्र सिंह नेगी, रवि रावत, मनीष रावत, मयंक रावत, विक्रम बर्तवाल, ढोलववादक संतोष कुमार, प्रेम लाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।