Saturday, January 11th 2025

लगातार बढ़ रहा है डेंगू, बेस अस्पताल में गाइड लाइन का नहीं हो रहा पालन

लगातार बढ़ रहा है डेंगू, बेस अस्पताल में गाइड लाइन का नहीं हो रहा पालन
 
कोटद्वार । शहर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में 25 से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है। बेस अस्पताल में अब तक 48 मरीज मिल चुके हैं। सोमवार को 6 लोगों में डेंगू बुखार की पुष्टि हुई है । यानी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसके बावजूद बेस अस्पताल में डेंगू मरीजों के इलाज में गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। डेंगू मरीजों को मच्छरदानी में रखकर इलाज करना है। डेंगू से निपटने के लिएराजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार की तैयारियों का आलम यह है कि मरीजों को मच्छरदानी तक उपलब्ध नहीं हो पा रही है। मरीजों के परिजनों से जब डेंगू वार्ड में व्यवस्था की बात की गई तो उनका कहना था कि इलाज तो हो रहा है लेकिन मच्छरदानी नहीं मिल रही है। साथ ही बताया कि रविवार को सुबह 10 बजे तक नलों में पानी नहीं आ रहा था । सभी तीमारदारों ने चिकित्सक व सफाई कर्मियों की तारीफ की है ।