Saturday, December 21st 2024

भूस्खलन होने से राइका सवाड का भवन पर संकट के बादल

भूस्खलन होने से राइका सवाड का भवन  पर संकट के बादल

देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के सैनिक बाहुल्य गांव सवाड स्थित राजकीय इंटर काॅलेज का कैम्पस और खेल का मैदान  के चारों ओर भूस्खलन होने से स्कूल के भवन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कभी भवन धराशायी हो सकता है। अभिभावकों ने प्रदेश सरकार से स्कूल की समस्याओं के निराकरण की मांग की है।

राजकीय इंटर कालेज सवाड के पीटीए अध्यक्ष सोवन सिंह खत्री ने बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को भेजे ज्ञापन में कहा है कि भूस्खलन के चलते वर्तमान समय में  इंटर काॅलेज की कक्षाऐं जूनियर हाईस्कूल के पूराने भवन और टिन सेटों में चल रहा है। अतिवृष्टि से स्कूल का प्रार्थना स्थल के चारों ओर भूस्खलन से दीवारें ध्वस्त हो गई हैं। भवन कभी भी गिर सकता है। विद्यालय के चार दीवारी नहीं है। क्षेत्रीय विधायक ने स्कूल के लिए मेज कुर्सी तो दिए हैं, लेकिन भवन नहीं होने से इस फर्नीचर को कहां लगाया जाए। स्कूल का सभागार भी भूस्खलन की जद में है, स्कूल का जीर्णोद्धार करने की सख्त जरूरत है। स्कूल की क्षतिग्रस्त दीवार को सिंचाई विभाग बनाने को तैयार है, लेकिन मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली से एनओसी मांग रहे है। जो दी नहीं जा रही है। वर्तमान गांव में 110 सैनिक देश की सीमा पर सेवारत हैं, और इस स्कूल में 90 फीसदी छात्र सैनिकों के पाल्य हैं।