Thursday, September 18th 2025

कांग्रेस ने खेल दिवस के अवसर पर उदयमान खिलाड़ियों को किया सम्मानित

कांग्रेस ने खेल दिवस के अवसर पर उदयमान खिलाड़ियों को किया सम्मानित
 
कोटद्वार। जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हॉकी के जादूगर स्व. मेजर ध्यानचंद के योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही क्षेत्र के तीन उदीयमान खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। मंगलवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि विश्वपटल पर भारतीय हॉकी को स्वर्णिम सफलता दिलाने में मेजर ध्यानचंद ने विश्व आयोजनों में भारत को आठ स्वर्ण पदक सहित कुल ग्यारह पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हॉकी में देश को अभूतपूर्व सफलताएं दिलाने पर तत्कालीन सरकार ने उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था । मौके पर प्रदेश सरकार की ओर से खेल छात्रवृत्ति प्राप्त व क्षेत्र के उदीयमान खिलाड़ियों सोनाली, कुशाग्र रावत और अभिनव सिंह असवाल को ट्राफी व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानि किया गया। साथ ही छात्रों को खेलों के लिए प्रोत्साहित करने पर शारीरिक शिक्षक सुरेश सिंह और सतपाल असवाल को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत, जिलाध्यक्ष विनोद डबराल, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रश्मि पटवाल, महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा असवाल, ओम प्रकाश कोटला, रंजना रावत, अमितराज सिंह, रूपेंद्र सिंह और गुड्डू चौहान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।