हेमकुंड साहिब और लोकपाल के कपाट शीतकाल के लिए 11 अक्टूबर को होंगे बंद
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में सिखों के पवित्र धाम स्थित हेमकुंड साहिब और लोकपाल के कपाट शीतकाल के लिए आगामी 11 अक्तूबर को बंद कर दिये जाएंगे। जानकारी देते हुए गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमैंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के कपाट आगामी 11 अक्टूबर को दोपहर एक बजे बंद किये जाएंगें। उन्होंने बताया कि हेमकुंड साहिब की यात्रा इस वर्ष 20 मई से आरंभ की गई थी। कपाट खुलने के समय भारी बर्फबारी, बदलते मौसम और बारिश के बावजूद वर्तमान तक दां लाख 27 हजार पांच सौ श्रद्धालु गुरु दरबार में हाजरी लगाकर मत्थाटेक चुके हैं। उन्होंने बताया कि मौसम के साफ होने के साथ ही गोविंदघाट से घांघरिया की हेलीकाॅप्टर सेवा भी शुरु कर दी गई है।