Monday, December 23rd 2024

चमोली : महिला होमगार्ड की एक सितम्बर से होगी भर्ती, अभ्यर्थी जाने किस तिथि को होगी आपकी भर्ती

चमोली : महिला होमगार्ड की एक सितम्बर से होगी भर्ती, अभ्यर्थी जाने किस तिथि को होगी आपकी भर्ती

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के 32 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया एक सितम्बर से शुरू हो रही है। जिसके लिए विभाग की ओर से जारी रोल नंबर के अनुसार प्रतिदिन तीन सौ अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया गोपेश्वर के स्पोस्टर्स स्टेडियम में होगी। जानकारी देते हुए होमगार्ड के जिला कमांडेंट ने एसके साहू ने बताया कि चमोली जिले में 32 पदों के लिए 2740 महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जिनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा दौड़, क्रिकेट बॉल थ्रो, लंबी कूद आदि खेल मैदान गोपेश्वर में एक सितम्बर से आयोजित होगी।

अभ्यर्थियों को दिए गए अनुक्रमांक के आधार पर प्रातः आठ बजे से प्रतिदिन तीन सौ अभ्यर्थी निम्न प्रकार अनुक्रमांक वार बुलाए गए हैं।

  1.  दिनांक 1-09-2023 को 01 से 300
  2. दिनांक 02-09-2023 को 301 से 600
  3. दिनांक 03-09-2023 को 601 से 900
  4. दिनांक 04-09- 2023 को 901 से 1200
  5. दिनांक 05-09-2023 को 1201 से 1500
  6. दिनांक 06-09-2023 को 1501 से 1800
  7. दिनांक 07- 09- 2023 को 1801 से 2100 
  8. दिनांक 08- 09- 2023 को 2101 से 2400
  9. दिनांक 09- 09- 2023 को 2401 से अंतिम तक

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को कार्यालय की ओर से दिए गये अनुक्रमांक के साथ अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र साथ में लाना अनिवार्य है। ऐसे अभ्यर्थी जिनका आवेदन डाक द्वारा प्राप्त हुआ है तथा निरस्त फॉर्म की सूची नाम सहित जानकारी विभाग के सोशल मीडिया साइड के साथ ही विभाग के सूचना पट पर चस्पा की गई है। उन्होंने बताया कि तिथियों में लगातार वर्षा से व्यवधान उत्पन्न होता है तो अन्य तिथि निर्धारित की जाएगी।