Friday, December 27th 2024

कोटद्वार : पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने और हंगामा करने वालों का वाहन सीज कर 13 हजार रुपए का किया चालान

कोटद्वार : पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने और हंगामा करने वालों का वाहन सीज कर 13 हजार रुपए का किया चालान

कोटद्वार : देर रात कोटद्वार के नजीबाबाद रोड पर यातायात पुलिस ने शराब पीकर गलत तरीके से वाहन चलाने और हुडदंग मचाने वालों पर कार्यवाही की है। रात्रि में नजीबाबाद रोड कंडारी कालोनी के निकट एक मैक्स जिसमे कुछ युवक और एक युवती सवार थे और दूसरे वाहन मोटर साइकिल में सवार दो युवकों में गलत तरीके से वाहन चलाने को लेकर विवाद हो गया, बीच सड़क पर हंगामा होता देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद वाहनों के कागज चेक करने के साथ ही शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में ट्रैफिक इंस्पेक्टर शिवकुमार सिंह द्वारा मैक्स चालक दीपक सिंह निवासी उतिरछा बल्ली तहसील कोटद्वार का खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, नशे की हालत में वाहन चलाने और यातायात नियमों के लिए दिए गए आदेशों को न मानने के संबंध में 13 हजार रुपए का चालान करते हुए वाहन को सीज कर दिया गया।